pradhanmantri kisan samman nidhi yojana
हमारा भारत देश कृषि प्रधान देश है । हमारे देश की अर्थव्यवस्था का एक बहुत बड़ा हिस्सा कृषि से ही चलता है लेकिन आजादी के इतने सालों के बाद भी किसान की मेहनत को किसी ने उचित सम्मान नही दिया और ना ही उसकी किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता प्रदान की ।
किसानों की आर्थिक सहायता करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2018 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी ।
जिसके तहत किसानों को 6000 रुपये की सालाना मदद देने का प्रावधान किया गया है । इस योजना के तहत लगभग 9.9 करोड़ किसानो को 75000 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है ।
जिससे किसान इस रुपयों की मदद से खेती में काम आने वाले किसी भी प्रकार की सामाग्री का क्रय कर सकता है तथा अपने परिवार की मुसीबत के समय आवश्यकताओ की पूर्ति कर सकता है ।
इस योजना का सीधा लाभ किसानों को मिले और बिचौलियों का काम खत्म हो इस हेतु सरकार ने इस योजना को आधार से जुड़े बैंक खातों में ही राशि भेजने का एक मापदण्ड तय किया है ।
इस योजना में पहले 2 हेक्टेयर या इससे कम भूमि के मालिक किसानो को ही शामिल किया गया था लेकिन अब सभी को शामिल कर लिया गया है । इस योजना के तहत किसानों को 5 साल तक 6000 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी ।
इस योजना का लाभ सेवानिवृत्त कर्मचारी , कोई भी सरकारी कर्मचारि या जिसकी मासिक पेंशन 10000 या इससे ज्यादा है नही उठा सकते है । उन्हें इस योजना से बाहर रखा गया है । इस योजना में अभी तक 6 किस्तों में किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है ।
आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज -pradhanmantri kisan samman nidhi yojana
1. कृषि भूमि का रिकॉर्ड – इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले किसान के पास अपनी कृषि भूमि का मान्य दस्तावेज होना चाहिए ।
2. बैक खाता संख्या – दूसरा सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज किसान का बैंक में खाता होना चाहिए क्योंकि इस योजना में सरकार ने बिचौलियों की भूमिका को खत्म करते हुए सीधे किसान के बैंक खाते में ही राशि भेजने का निर्णय लिया है । इस योजना का सीधा और पूरा लाभ लेने के लिए किसान का बैंक में खाता होना आवश्यक है ।
3. आधार कार्ड – इस योजना का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज आधार कार्ड है इसलिए किसान के पास अपना स्वय का आधार नंबर होना आवश्यक है , साथ ही साथ इस आधार नंबर से किसान का बैंक खाता भी जुड़ा हुआ होना चाहिए ।
अगर किसान के पास आधार कार्ड नही है तो उसे सबसे पहले अपना आधार नंबर रजिस्टर करवाना होगा । फिर उसके बाद अपने बैंक खाते को भी आधार से लिंक करवाना आवश्यक है ।
आवेदन करने के लिए पात्रता-pradhanmantri kisan samman nidhi yojana
इस योजना का लाभ देने के लिए और इस योजना का लाभ सही अर्थों में जरूरतमंद को ही मिले इसके लिए सरकार कुछ पात्रताए तय की । जो भी व्यक्ति इन पात्रताओं को पूरा करता है वह इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है ।
० इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास 2 हेक्टेयर या उससे कम भूमि होनी चाहिए । पहले 2 हेक्टेयर से अधिक भूमि के मालिक किसानों को इस योजना में शामिल नही किया गया था लेकिन अब शामिल कर लिया गया है।
० इस योजना का लाभ वे व्यक्ति नहि ले सकते है जो सरकारी कर्मचारी हो , सेवानिवृत्त कर्मचारि हो , वास्तुकार हो या जिसकी मासिक पेंशन 10000 या इससे अधिक है तथा इनके परिवार के सदस्य भी इस योजना का भाग नही उठा सकते है ।
० इसके अलावा कोई डॉक्टर , इंजीनियर, आर्किटेक, और जिसके पास किसी भी तरह की कोई प्रोफेशनल डिग्री है तो उसे भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
० म्यूनसिपल कॉरपोरेशन के मेयर या पूर्व मेयर भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते ।
Pension Yojna, पेंशन योजना, Uttar Pradesh Sarkar Yojna [Pension Yojna ]
आवेदन कैसे करे-pradhanmantri kisan samman nidhi yojana
1. सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा ।
2. वेबसाइट पर पहुचने के बाद farmers corner में जाकर new farmer registration पर क्लिक करना होगा ।
2. क्लिक करने के आधार नंबर मांगा जाएगा । जहां पर किसान को अपना आधार नंबर डालना है और नीचे लिखे कैचप को box में फील करने के बाद continue करना है ।
3. Continue करने के बाद एक नया पेज Kisan Samman Nidhi Registration Form खुलेगा । इस फॉर्म में चाही गयी आवश्यक मूल जानकारी भरने के बाद save पर क्लिक करना है ।
4. अब किसान से उसकी जमीन के दस्तावेज की जानकारी जैसे खसरा नंबर और आधार नंबर मांगा जाएगा । जिसे भरकर save करना है । सेव करते ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा । ध्यान रहे मांगी गई सभी प्रकार की जानकारी सही होनी चाहिए ।
5. सेव (save) करने के बाद किसान को एक रजिस्ट्रेशन नंबर और रेफरेंस नंबर मिलेगा जिसे सम्हाल कर रखना होगा ताकि भविष्य में अपने रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित किसी भी समस्या का समाधान प्राप्त किया जा सके ।
योजना से होने वाले लाभ-
1. इस योजना के तहत सरकार के द्वारा किसान को कृषि आवश्यकता की पूर्ति के लिए एक निश्चित राशि प्रदान की जाएगी ।
2. किसान को एक साल में तीन किस्तों में ₹ 6000 की राशि का सीधा भुगतान जुड़े हुए बैंक में किया जाएगा।
3. इस योजना के तहत मिलने वाली ₹6000 रुपये की राशि का भुगतान सरकार द्वारा पांच साल तक किया जाएगा ।
कैसे पता करे कि खाते में योजना की राशि आयी या नही –
1. सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा ।
2. Farmers corner के ठीक नीचे Beneficiary Status पर क्लिक करे तथा खुलने वाले पेज पर पर आपका आधार नंबर , मोबाइल नंबर या बैंक खाता किसी भी एक विकल्प को चुनकर चाहिए गयी जानकारी भरनी है ।
3. चाही गयी जानकारी के बाद get data पर क्लिक करना है । इतना करने के बाद आपके द्वारा चाही गयी जानकारी आपको मिल जाएगी
4. अगर आपको इस पेज पर FTO is generated and Payment confirmation is pending लिखा हुआ दिखे तो इसका मतलब है कि आपके खाते में राशि के स्थानांतरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है तथा कुछ ही दिनों में आपके खाते में आपकी राशि आजायेगी ।
More Stories
National Recruitment Agency Kya Hai ? CET(Common Eligibility Test) Kya Hai ?? जानिए पूरी जानकारी
National Digital Health Mission
Rajasthan Sarkari Yojana